1000 रुपये से कम में गर्मी हो जाएगी दूर, इन एयर कूलर में मिलेगी लाइट भी – भारत संपर्क

अगर आप अपने लिए कूलर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये कूलर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये कूलर आपको ऑनलाइन सस्ते में मिल रहे हैं. गर्मी आने से पहले कूलर खरीदने का बढ़िया मौका है. इस दौरान कूलर आपको काफी सस्ते में मिल रहे हैं. इस समय अमेजन-फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं.
MORGLES Portable
ये कूलर आपको 63 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 749 रुपये में मिल रहा है. ये पर्सनल कूलर आपकी साइड टेबल पर, स्टडी टेबल पर और किचन तक में भी काम आ सकता है. इसमें आपको कलरफुल लाइट्स का फीचर भी मिलता है. जिसमें आप अपनी मर्जी का कलर सेलेक्ट कर सकते हैं. ये मिनटों में आपको ठंडी-ठंडी हवा का एहसास करा सकते हैं.
पोर्टेबल एयर कूलर
ये एयर कूलर आपको सस्ते में मिल रहा है. वैसे इस कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 998 रुपये में मिल रहा है. सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके कॉम्पैक्ट साइज के वजह से ये कहीं भी रखा जा सकते है.
ये भी पढ़ें
ZNOWIQZ’s मिनी कूलर
इस कूलर की ओरिजनल कीमत 2,400 रुपये है लेकिन आप इसे 75 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 598 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं.
ये कूलर नॉर्मल कूलर से थोड़ा अलग होते हैं. इनका साइज भी छोटा होता है. इसे आप अपने हिसाब से कहीं भी कभी भई उठाकर रख सकते हैं. इसे पर्सनल कूलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप बर्फ या पानी डालकर चला सकते हैं. रात में इनमें आपको लाइट की चलाने की फैसिलिटी भी मिलती है.
ये आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो तक पर भी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. इनमें आप कोई भी कलर सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें व्हाइट, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं.