Speaker की साउंड के साथ बदलेगी लाइट, घंटों चलेगी बैटरी पार्टी रहेगी ऑन – भारत संपर्क

0
Speaker की साउंड के साथ बदलेगी लाइट, घंटों चलेगी बैटरी पार्टी रहेगी ऑन – भारत संपर्क

बेहतरीन ऑडियो के लिए जानी जाने वाली कंपनी Blaupunkt ने नया साउंडबार SBA02 लॉन्च कर दिया है. यह साउंडबार स्लीक, कॉम्पेक्ट ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ आता है जो आपको बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देता है.

Blaupunkt का SBA02 साउंडबार बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो यूजर्स को इसकी ओर अट्रैक्ट करता है. इस साउंडबार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें बेस बढ़ाकर म्यूजिक सुनने पर भी कोई दिक्कत नहीं होता और क्रिस्टल क्लीयर साउंड मिलता है.

कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और शानदार साउंड क्वालिटी

SBA02 साउंडबार में 30 वाट के स्पीकर दिए गए हैं, Blaupunkt साउंडबार में डीप बेस साउंउ मिलता है. इसके लिए इस साउंडबार में दो हाई-डेफिनिशन ड्राइवर और एक पैसिव रेडिएटर दिया गया है. SBA02 Blaupunkt की सिग्नेचर बैलेंस्ड साउंड उत्पन्न करता है, जो आपके सुनने के अनुभव को नए स्तरों पर ले जाता है, चाहे कंटेंट कुछ भी हो.

ये भी पढ़ें

SBA02 साउंडबार की बैटरी

ऑन-द-गो म्यूजिक के लिए डिजाइन किया गया SBA02 साउंडबार 3600mAh बैटरी के साथ आता है जो घंटो पार्टी करने की फ्रीडम देता है. Blaupunkt की Turbo Volte चार्जिंग तकनीक की बदौलत, बैटरी तेज़ी से चार्ज होती है, जिससे पूरी रात पार्टी की जा सकती है. साउंडबार की बैटरी लाइफ की बदौलत इसे आप आउटडोर में भी यूज कर सकते हैं.

RGB मूड लाइटिंग

SBA02 रियर-माउंटेड RGB मूड लाइटिंग के साथ आता है, जिससे ये साउंडबार पार्टी लवर्स की पसंद बना हुआ है. फ्लिकर और पल्स इफ़ेक्ट सहित विभिन्न लाइटिंग मोड के साथ, यह साउंडबार ऑडियो से परे जाकर किसी भी स्थान को जीवंत, इमर्सिव वातावरण में बदल देता है.

कनेक्टिविटी के मामले में, Blaupunkt ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. SBA02 में आसान पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ, USB पोर्ट, AUX इनपुट और यहां तक ​​कि ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) सपोर्ट भी है. TWS के साथ, यूजर्स दो SBA02 यूनिट को एक साथ जोड़कर पावर आउटपुट को दोगुना कर सकते हैं और कमरे में एक सच्चा स्टीरियो अनुभव बना सकते हैं.

SBA02 साउंडबार की प्राइस

इस साउंडबार को Blaupunkt ने 5,999 रुपए में लॉन्च किया है, लेकिन फिलहाल आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से केवल 2,499 रुपए में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क