दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप भी पहनें ऐसी साड़ियां, बेहद खूबसूरत दिखेगा लुक

0
दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप भी पहनें ऐसी साड़ियां, बेहद खूबसूरत दिखेगा लुक

Divyanka Tripathi Saree Looks: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ट्रेडिशनल आउटफिट में खूब तस्वीरें शेयर करती हैं. बात करें उनके साड़ी लुक की तो एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखती हैं. ज्यादातर मौकों पर दिव्यांका साड़ी में ही दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर वह अलग-अलग साड़ी में तस्वीरें शेयर करती हैं.

अगर आप भी साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहनने चाहती हैं तो दिव्यांका त्रिपाठी के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं. उनका हर साड़ी लुक बेहद कमाल का होता है. आइए आपको एक्ट्रेस के कुछ शानदार साड़ी लुक दिखाते हैं, जिसे आप वेडिंग फंक्शन या पूजा-पाठ के मौके पर भी पहन सकती हैं.

येलो ब्लैक साड़ी

भीड़ से थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं तो दिव्यांका की तरह येलो ब्लैक साड़ी कैरी करें. इस लुक के साथ उन्होंने येलो कलर का चोकर पहना था, जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा है. बात करें उनके हेयर स्टाइल की तो दिव्यांका ने स्लीक बन हेयर स्टाइल कैरी किया है.

रेड साड़ी

दिव्यांका का रेड साड़ी लुक भी काफी गॉर्जियस लग रहा है.इस साड़ी को दिव्यांका ने पफ ब्लाउज के साथ कैरी किया है. बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए उन्होंने रेड लिपस्टिक भी लगाई है. कुल मिलाकर उनका ये लुक काफी प्यारा लग रहा है.

लाइट पिंक साड़ी

अगर आप रेड साड़ी नहीं पहनान चाहती हैं तो लाइट पिंक साड़ी पहन सकती हैं. इस साड़ी के साथ एंब्रायडरी वाला पर्पल ब्लाउज पहना है. उनके खुले बाल लुक को कॉम्लीमेंट कर रहे हैं. दिव्यांका ने स्टेमेंट ज्वेलरी कैरी की है.

ग्रीन रेडीमेड साड़ी

ग्रीन रेडीमेड साड़ी में दिव्यांका का अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा है. आजकल वैसे भी इस तरह की साड़ियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. उनके स्लीवलेस ब्लाउज में डिटेंलिंग वर्क किया गया है.अपने इस लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल किया. दिव्यांका ने इस साड़ी लुक के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की हैं.

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साड़ी लुक हर इवेंट के लिए परफेक्ट हैं. विंटर सीजन में अगर आप कुछ नया साड़ी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो दिव्यांका से इंस्पायर हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क