एनिमल फिल्म की तरह आप भी करते हैं पापा से प्यार, गिफ्ट करें…- भारत संपर्क
![एनिमल फिल्म की तरह आप भी करते हैं पापा से प्यार, गिफ्ट करें…- भारत संपर्क एनिमल फिल्म की तरह आप भी करते हैं पापा से प्यार, गिफ्ट करें…- भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/03/animal-dad-1024x576.jpg?v=1711384745)
![एनिमल फिल्म की तरह आप भी करते हैं पापा से प्यार, गिफ्ट करें ये धांसू पॉलिसी एनिमल फिल्म की तरह आप भी करते हैं पापा से प्यार, गिफ्ट करें ये धांसू पॉलिसी](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/03/animal-dad.jpg?w=1280)
डैड को गिफ्ट करें ये पॉलिसी
पापा से कौन नहीं प्यार करता है. हर कोई करता है, लेकिन कुछ ही लोग होते हैं, जो पापा के लिए कुछ बेस्ट कर पाते हैं. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी बताने वाले हैं, जिस जानने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. हो सकता है इससे पहले आपको किसी इसके बारे में मालूम ही ना हो. इस स्कीम की खासियत है कि इसमें मैच्योरिटी के साथ सुरक्षा भी मिलती है. हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं उसका नाम Dhan Sanchay Scheme है.
क्या है इसकी खासियत?
अगर आप धन संचय स्कीम में निवेश हैं तो आपको इसमें 22 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. इस स्कीम में ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है और साथ कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. यहां आप पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में ले सकते हैं. बता दें कि ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. ये प्लान आपके परिवार को प्रोटेक्शन और सेविंग्स दोनों का फायदा देता है. फैमिली के लिए यह होली पर सबसे बढ़ियां गिफ्ट हो सकता है. अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो ये कंपनी परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. एलआईसी के इस प्लान के तहत ग्राहकों को दो ऑप्शन्स दिए जाते हैं.
मिलते हैं अलग-अलग ऑप्शन
इस पॉलिसी के तहत ए और बी दो ऑप्शन मिलते हैं. ऑप्शन A में लेवल इनकम बेनेफिट मिलता है, जबकि ऑप्शन B में इनकम बेनेफिट को बढ़ाने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. बता दें कि सिंगल प्रीमियम पेमेंट के केस में दो और ऑप्शन मिलते हैं. यानी ऑप्शन C में सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनेफिट और ऑप्शन D में सिंगल प्रीमियम एनहेंस्ड कवर विथ लेवल इनकम बेनेफिट शामिल है.
ये भी पढ़ें
ऐसे मिलेगा फायदा
एलआईसी की धन संचय स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 3 साल की उम्र होनी चाहिए. ऑप्शन ए और बी के लिए मैक्सिमम उम्र 50 साल और ऑप्शन सी के लिए अधिकतम आयु 65 साल और ऑप्शन सी के लिए 40 साल है. इसके अलावा न्यूनतम मैच्योरिटी की उम्र सीमा 18 साल है.
क्या है प्रीमियम?
ऑप्शन ए और बी के लिए न्यूनतम प्रीमियम की रकम 30000 रुपए है और ऑप्शन सी और डी के लिए प्रीमियम की रकम 2 लाख रुपए है. हालांकि अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है. इसके अलावा ऑप्शन ए और ऑप्शन बी के लिए डेथ पर सम एश्योर्ड की राशि 3,30,000 रुपए है. ऑप्शन सी के लिए सम एश्योर्ड की राशि 2,50,000 रुपए और ऑप्शन डी के लिए राशि 22 लाख रुपए है.
रिटर्न की है गारंटी
एलआईसी की धन संचय प्लान के तहत गारंटीड इनकम रिटर्न अग्रिम रूप से देय होता है. मैच्योरिटी की तारीख से अवधि यानी गारंटीड इनकम बेनेफिट की पहली किस्त लाभ मैच्योरिटी की तिथि पर और उसके बाद, के आधार पर किया जाएगा. पॉलिसीधारक द्वारा चुना गया पेमेंट मोड, हर महीने या तीन महीने या छह महीने या मैच्योरिटी की तारीख से सालाना के आधार पर होता है. आपनी सुविधा के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं.