लीनेस के पदाधिकारियों ने मैहर में ली शपथ- भारत संपर्क

गतदिनों मैहर में डि प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई की अध्यक्षता में शपथ विधि समारोह एवम् व्यवस्थित प्रथम कैबिनेट मीटिंग सफलतापूर्वक खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मल्टीपल प्रेसिडेंट सुनीता फरक्या जी थी। शपथ अधिकारी ली रत्ना ओसवाल जी ने केबीनेट के सदस्यों को और लीनेस वीना अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी क्लबों के पदाधिकारियों को विधिवत शपथ कराई। विशिष्ट अतिथि ली.सुमन सिंह मल्टीपल वाइस प्रेसिडेंट, विशिष्ठ अतिथि लीनेस साधना भंडारी जी, ली. सोनाली जी, उषा जी, मृदुला जी,माला पाल जी व उपस्थित सभी पीडीपी ने सदन को सम्बोधित किया।

वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वय ली.रश्मि जी, ली. अनीता जी के विचार आने वाली चुनौतियों को स्वीकारते हुऐ अच्छे से अच्छा करने का आश्वाशन दिया। बिलासपुर से इस कार्यक्रम में डि एडमिनिस्ट्रेटर ली वीना अग्रवाल, अध्यक्ष शोभा चाहिल, सचिव हंसा सेलारका, कोषाध्यक्ष संतोष शराफ, चैयरपर्सन गायत्री कश्यप, काजल गंगोत्री और किरण गौतम ने भाग लिया।