सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट


शेर और सांप में हुई भंयकर लड़ाई
जंगल में अगर सबसे खतरनाक जानवर की बात की जाए तो जहन में सबसे पहला ख्याल यहां के राजा का ही आता है, जो किसी भी जानवर को मौका देखकर अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार जीत इसी की हो…कई दफा ऐसा भी होता है कि इन्हें मैदान-ए-जंग छोड़कर भागना पड़ता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक शेर और ब्लैक मांबा आपस में भिड़ जाते हैं और इसके बाद जो रिजल्ट लोगों के सामने आता है वो यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है.
एक तरफ जहां शेर को जंगल का राजा कहा जाता है तो वहीं ब्लैक मांबा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है. लेकिन क्या हो जब ये आपस में एकदूसरे से भिड़ जाए? सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन सच है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप शेर को देखते ही तुरंत फाइटिंग मोड में आ जाता है और दोनों एकदूसरे पर हमला करना शुरू कर देते हैं. अब इसका रिजल्ट कुछ ऐसा नजर आता है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं कि होती है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा कि सांप ने पक्षी का शिकार किया और यहां उसे शेर छीनने की पूरी कोशिश करता है और इसको लेकर दोनों के बीच में खींचतान शुरू हो जाती है. जहां शेर सांप से उसका शिकार छीनना चाहता है तो वहीं सांप अपने शिकार को बचाने की पूरी कोशिश करता है. हालांकि अंत में कुछ ऐसा होता है कि शेर को पीछे हटना पड़ता है. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहा है क्योंकि इस लड़ाई में ऐसा कुछ होगा इसकी किसी ने कभी कोई उम्मीद नहीं की थी
इस वीडियो को यूट्यूब पर PaintedDog TV नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यकीन मानिए शेर ने पीछे हटकर यहां समझदारी दिखाई है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि शेर इस तरीके से पीछे हटेगा ये मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.’ एक अन्य ने लिखा कि ये सारे खेल जंगल में शिकार के लिए खेले जाते हैं और कुछ नहीं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.