मां के सामने जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाना चाहती थी शेरनी, मारी ऐसी किक, हिल गई जंगल…

0
मां के सामने जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाना चाहती थी शेरनी, मारी ऐसी किक, हिल गई जंगल…
मां के सामने जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाना चाहती थी शेरनी, मारी ऐसी किक, हिल गई जंगल की रानी

जेब्रा के बच्चे को शिकार बनानी चाहती थी शेरनी

जंगल की दुनिया में आए दिन हम लोगों को दिलचस्प वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. जंगल के वीडियो इसलिए लोगों को हैरान करते हैं क्योंकि यहां कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिसकी कभी किसी ने उम्मीद भी ना हो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक शेरनी जेब्रा के बच्चे को उसकी मां के सामने शिकार बनाना चाहता था लेकिन यहां मां की ताकत के आगे शेरनी को सरेंडर करना पड़ा.

कहते हैं एक मां अपने बच्चों के लिए यमराज से लड़ सकती है. ये नियम केवल इंसानों पर नहीं बल्कि जानवरों पर भी बराबर तरीके से लागू होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां शेरनी जेब्रा के बच्चे को उसके सामने शिकार बनाना चाहती थी, लेकिन यहां मां ने आगे से मोर्चा संभाला और शेरनी से ना सिर्फ अपने बच्चे की जान बचाई बल्कि उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब शेरनी को अगली बार शिकार करने से पहले पक्का सौ बार सोचेगी.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी जेब्रा के झुंड पर मौका देखते ही उस पर हमला कर देती है. यहां गौर करने वाली बात तो ये है कि शेरनी का पूरा ध्यान केवल शिकार पर होता है क्योंकि वो उसके लिए आसान शिकार है. ऐसे में मां शेरनी के इरादों को भाप जाती है और भागना शुरू कर देती है, वो अपने बच्चे के पीछे परछाई बनकर दौड़ाना शुरू कर देती है. अब जैसे ही शेरनी उसके बच्चे पर हमला करने के बारे में सोचती है तो मां उसे एक जोरदार किक मारती है, जिससे जंगल की रानी बुरी तरीके से हिल जाती है.

इस वीडियो को इंस्टा पर natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक मां के सामने दुनिया की कोई ताकत नहीं टिकती है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि अब शेरनी किसी मां के सामने उसके बच्चे का शिकार नहीं करेगी.’ एक अन्य ने लिखा कि कुछ भी ये किक तो शेरनी को जोरदार पड़ी होगी. इसके अलावा और भी कई ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …