लायंस क्लब 7वीं की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस हुई दुर्ग में…- भारत संपर्क

लायंस क्लब 7वी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस जश्न दुर्ग मे संपन्न हुई लायंस क्लब इंटरनेशनल डाइरेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान का लायन अमरजीत दुआ लायन चरनजीत सिंह गंभीर ने हरित पौधा देकर किया सम्मान लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड की बिन्नी गंभीर एम जे एफ बन सम्मानित की गई
लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस दुर्ग के रोमन पार्क होटल मे लायंस क्लब भिलाई पिनाकल के आतिथ्य मे संपन्न हुई जिसमे लायंस क्लब के लगभग 487 लायंस साथी उपस्थित थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर एम जे एफ जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान जी आगरा से विशेष रूप से उपस्थित थे।

लायंस क्लब बिलासपुर के पुर्व अध्यक्ष लायन अमरजीत सिंह दुआ पी डी जी प्रीतपाल बाली पुर्व अध्यक्ष लायन श्रीकांत सहारे लायंस क्लब बिलासपुर के कोषाध्यक्ष दर्शन छाबडा लायंस क्लब के पुर्व सचिव चरनजीत सिंह गंभीर ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान जी का हरित पौधा देकर सम्मान किया गया।
डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस मे इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड की बिन्नी गंभीर को डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की 4 था एम जे एफ परिवार बनने पर इंटरनेशनल पिन और एम जे एफ अवार्ड देकर सम्मानित किया । बिलासपुर लायंस क्लब गोल्ड की नये एम जे एफ बनी लायन बिन्नी गंभीर के पति लायंस क्लब बिलासपुर मेन के सदस्य लायन चरनजीत सिंह गंभीर पुर्व से ही एम जे एफ सदस्य है। बिन्नी गंभीर का अवार्ड लायन एम जे एफ चरनजीत सिंह गंभीर ने प्राप्त किया।
लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड की बिन्नी गंभीर को एम जे एफ बनने पर लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड की लायन रिटा बरसैया लायन जगदीश सलूजा लायन शुभा सिंह लायन नीरज अग्रवाल लायन उमेश मुरारका जी लायन रिम्पी होरा लायन सतविंदर कौर होरा पी डी जी प्रीतपाल बाली पी डी जी लायन जसपाल सिंह होरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के प्रत्याशी लायन रिपुदमन सिंह पुसरी जी पी डी जी अमरजीत सिंह दत्ता लायन राम भगत अग्रवाल लायन संजय अग्रवाल रायगढ लायन विभा भुटानी लायन संध्या अग्रवाल भिलाई पिनाकल ने बहुत बहुत बधाई दी।