लायंस क्लब बिलासपुर और पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा किया…- भारत संपर्क

समाजसेवी संस्था लायंस क्लब बिलासपुर और पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए दयालबंद मधुबन में नीम, जामुन, कदंब आदि के छायादार पौधे लगाए गए । साथ ही नगर निगम के सहयोग से पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा दाह संस्कार हेतु गैस विद्युत चलित शव दाह चैम्बर का जल्दी शुभारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे भी प्रदूषण कम होगा और दाह संस्कार में लकड़ी की बचत होगी। शव को लाने के लिए स्टील की काठी बनाई गई है, इससे भी बांस की बचत होगी और पर्यावरण का संरक्षण होगा।

इस सेवा में शैलेश वाजपेई अध्यक्ष नरेश लेखमनिया सुरेंद्र सिंह गुंबर संरक्षक पंजाबी मानस सेवा समिति मनजीत सिंह अरोड़ा अध्यक्ष पंजाबी मानव सेवा समिति अध्यक्ष एवं लायंस क्लब सर्विस चेयरपर्सन /देवेंद्र टुटेजा प्रितपाल सिंह गंभीर डॉ अरुण शुक्ला प्रभात मित्र नितिन छाबड़ा विमल केडिया असित पाल जुनेजा पवन अजमानी इत्यादि सदस्य मौजूद थे।
