लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल की नई कार्यकारिणी का गठन — भारत संपर्क



लायंस इंटरनेशनल 3233C रीजन 3 जोन 2 सत्र 2025 /26 के लिए रॉयल क्लब की संचालक मंडल की बैठक में लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल के नए पदाधिकारियों का गठन किया गया
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष लायन डॉ बरखा रानी सिंह, सचिव लायन डॉ कमल छाबड़ा, कोषाध्यक्ष लायन शंकर आहूजा जी को पदभार सौंपा गया
क्लब इंटरनेशनल की पोस्ट परक्लब एडमिनिस्ट्रेटर ( क्लब संरक्षक) लायन डॉ कमल छाबड़ा , एल सी आईंएफ कॉर्डिनेटर लायन रोहन शाह ,क्लब मार्केटिंग लायन परमजीत सिंह उपेजा ,क्लब आईंपी चेयरपर्सन लायन एकता मलिक,क्लब डायरेक्टर लायन प्रवीन सलूजा , क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन कमल टुटेजा ,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन अश्विंदर सिंग,क्लब पीआरओ प्रशांत सिंह जी जी को नियुक्त किया गया
Post Views: 7