शराब के ठेकों समेत बैंक, स्कूल, कॉलेज…आज इन इलाकों में…- भारत संपर्क


शराब के ठेकों समेत बैंक, स्कूल, कॉलेज…आज इन इलाकों में रहेंगे बंद, चेक कर लें लिस्ट
देश में लोकसभा चुनावों की शुरुआत आज से हो रही है. आज कई राज्यों में पहले चरण की वोटिंग होगी. जिन शहरों में चुनाव होगा, वहां सरकारी और निजी दोनों ही दफ्तरों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा शराब की दुकानें समेत बैंक, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. अगर आपको भी आज बैंक से जुड़ा कोई काम तो ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि किन शहरों में 19 अप्रैल को कहां बैंक बंद रहेंगे.
यहां बंद रहेंगे बैंक और शराब के ठेके
जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, तमिलनाडु के कन्नियाकुमारी जिले में विलवनकोड में उपचुनाव है. साथ ही उत्तराखंड, असम और नागालैंड में भी आम चुनाव हैं. इसके कारण देहरादून, चेन्नई, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलोंग में अवकाश रहेगा.
ऊपर दिए गए राज्यों के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी पहले चरण में आम चुनाव हैं.
बंद रहेंगे शराब के ठेके
बैंकों के अलावा जिन राज्यों या इलाकों में चुनाव हैं उन राज्यों में स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे. इन क्षेत्रों के बाहर अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों की बॉर्डर से किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्ति 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा. अगर कहीं पुर्नमतदान होता है तो पुर्नमतदान की तारीख को पुर्नमतदान होने तक और 4 जून को मतगणना वाले दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है. यानी की आज इन इलाकों में लोगों को शराब शाम तक नहीं मिलेगी.
इन राज्यों ने किया अवकाश का ऐलान
चुनाव के चलते कई राज्यों में राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी छुट्टियां मिलने वाली हैं. उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल को चुनाव के चलते अवकाश का ऐलान किया है. नगालैंड की सरकार ने सभी सरकारी, निजी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए पेड लीव की घोषणा की है. तमिलनाडु की सरकार ने भी 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है.