मित्र मिलन ढाबे में की जा रही थी अवैध रूप से शराब बिक्री ,…- भारत संपर्क

0
मित्र मिलन ढाबे में की जा रही थी अवैध रूप से शराब बिक्री ,…- भारत संपर्क




मित्र मिलन ढाबे में की जा रही थी अवैध रूप से शराब बिक्री , पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ मालिक को पकड़ा – S Bharat News























निजात अभियान के बाद अब ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में तखतपुर पुलिस द्वारा ग्राम भीमपुर के मित्र मिलन ढाबे में अवैध शराब बेचने के मामले में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भीम पूरी स्थित मित्र मिलन ढाबा में अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहकों को भरोसा जाता है, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को छापे मार कार्रवाई की तो मित्र मिलन ढाबा के संचालक राजीव मिश्रा द्वारा छुपा कर रखा हुआ शराब सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में मिला जिसमें पांच गोवा स्पेशल शराब, सिंबा बियर बोतल, मेडोसा बियर कैन ,बडवाईसर बियर केन कुल मिलाकर 14. 90 लीटर शराब मिली जिसकी कीमत 5490 रुपए है । पुलिस ने शराब जप्त करते हुए भीमपुर चौकी जूना पारा तखतपुर निवासी राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क| गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क| बरेली: स्कूल में पढ़ी नमाज…प्रिसिंपल का वीडियो हुआ वायरल, छात्र बोले- रोज… – भारत संपर्क| ‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास…