जीविका कर्मचारियों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, अब मिलेगा डबल वेतन


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार एक से बढ़कर एक बड़े फैसले ले रही है. अब बिहार सरकार ने जीविका कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का फैसलालिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) से जुड़े सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता, सामुदायिक सेवा प्रदाता और सामुदायिक संसाधन सेवी का वेतन दोगुना कर दिया गया है. अब इन सभी को मिलने वाला वेतन ऐसे में दोगुना हो जाएगा. इसके लिए 347.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस फैसले से जीविका में काम करने वाले करीब 1.40 लाख लोग, जिनमें प्रशिक्षु, प्रशिक्षक, फील्ड स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, इनका वेतन अब दोगुना हो जाएगा. और इसका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग के फैसले के अनुसार वेतन बढ़ाने से राज्य सरकार को हर साल 735 करोड़ रुपये का ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. साल 2025-26 के लिए 347.51 करोड़ रुपये की स्वीकृति बिहार आकस्मिकता निधि से दी गई है.
कर्मचारियों के हित में एनडीए सरकार के कदम
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार जीविका स्वयं सहायता समूह में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में लगातार कदम उठा रही है. वेतन बढ़ने से जीविका से जुड़े कार्यकर्ता, सेवा प्रदाता और संसाधन सेवी को सीधा फायदा मिलेगा.
चुनाव से पहले कई बड़े फैसले
बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) और उनके सुपरवाइजरों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. अब बीएलओ को हर महीने 10,000 रुपये की जगह 14,000 रुपये मिलेंगे, जबकि बीएलओ सुपरवाइजर का वेतन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई निर्णय ले चुके हैं. राज्य में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की रकम को भी बढ़ाया है. विधवा, वृद्ध और दिव्यांग लोगों को मिलने वाली पेंशन की राशि को करीब तीन गुना बढ़ाया गया है.