समोसे में आलू की जगह थी छिपकली, सिर छोड़कर पूरा खा गया मासूम अब हुआ एक्शन – भारत संपर्क

0
समोसे में आलू की जगह थी छिपकली, सिर छोड़कर पूरा खा गया मासूम अब हुआ एक्शन – भारत संपर्क

समोसे में निकली छिपकली
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार की रात एक बच्चे की समोसे के अंदर छिपकली खाने की वजह से तबीयत बिगड़ गई. बच्चे को पेट में दर्द की शिकायत हुई और उल्टियां होने लगीं. परिजन बच्चे को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार है. वहीं परिजनों ने होटल मालिक को समोसे में छिपकली निकलने की बात बताई लेकिन उसने अनसुनी कर दी और उसी मसाले के बने समोसे बेचते रहा. इस पर अब खाद्य विभाग ने एक्शन लिया है. खाद्य विभाग की टीम ने जाकर जांच की और गंदगी मिलने की वजह से होटल संचालक का लायसेंस रद्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल धाम पडरा का है. जहां पर सड़क किनारे सुरेश होटल संचालित होती है. यहां सुबह-शाम नाश्ता करने के लिए लोगों की भीड़ लगती है. बच्चे ने जब शाम को समोसा खाया तो उस वक्त उसके साथ परिजनों ने ध्यान दिया कि समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा है. बाकी का समोसा बच्चा खा चुका था. जिसके बाद उसने तुरंत संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
होटल मालिक को बताया
परिजनों ने होटल मालिक को भी समोसे में छिपकली निकलने की बात बताई लेकिन उसने अनसुना कर दिया और दुकान पर समोसे की बिक्री होती रही. समोसे में छिपकली निकलने की शिकायत खाद्य विभाग से भी की गई जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई और दुकान पर जाकर छापा मारा. खाद्य विभाग की टीम को दुकान पर गंदगी मिली, साथ ही उन्होंने वहां बिक रहे खाने के सामान के सैंपल लिए.
लायसेंस किया रद्द
खाद्य विभाग की टीम ने होटल पर मिली गंदगी के बाद होटल संचालक का लायसेंस फिलहाल रद्द कर दिया है. होटल इस मामले के सामने आने के बाद से ही बंद है. बच्चे के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. वहीं बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा| *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो…- भारत संपर्क