कट्टा लोड किया, बनाने लगा रील, अचानक दब गया ट्रिगर और… | Morena Reel with… – भारत संपर्क

0
कट्टा लोड किया, बनाने लगा रील, अचानक दब गया ट्रिगर और… | Morena Reel with… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)
रील का नशा आज के युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. आलम यह है कि लोग रील बनाने के लिए अपने जान की भी परवाह नहीं कर रहे. ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के मुरैना में. यहां एक युवक को इसी शौक की वजह से जान गंवानी पड़ी है. यह युवक देशी कट्टे में कारतूस लोड कर मोबाइल कैमरे से रील बना रहा था. अचानक ट्रिगर दब गया और गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के मुताबिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. फिलहाल मुरैना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने युवक के पास देशी कट्टा होने का मामला अलग से दर्ज किया है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि इसके पास यह कट्टा आया कहां से. मामला मुरैना में पोरसा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि यहां खिटौरा गांव में रहने वाले मोनू सिकरवार को इन दिनों रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चस्का लगा था.
अचानक दब गया ट्रिगर
वह कुछ दिनों से कहीं भी खड़ा होकर या कुछ भी उटपटांग हरकतें करते हुए रील बनाने लग रहा था. मंगलवार को रील बनाने के लिए किसी से देशी कट्टा लिया और स्टाइल मारते हुए रिकार्डिंग करने लगा. उसने मोबाइल कैमरे के सामने कट्टे में कारतूस लोड किया और एक्शन पोज देने लगा. अचानक उसकी उंगली ट्रिगर पर कस गई और ट्रिगर दबते ही गोली चल गई.
ये भी पढ़ें

जांच में जुटी पुलिस
इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों ने आनन फानन में उसे पोरसा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मुरैना के जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मोनू की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और मोनू के दोस्तों से पूछताछ की है. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क