Location Sharing: बिना इंटरनेट के करें लोकेशन शेयर, बस करना होगा ये काम |… – भारत संपर्क

0
Location Sharing: बिना इंटरनेट के करें लोकेशन शेयर, बस करना होगा ये काम |… – भारत संपर्क
Location Sharing: बिना इंटरनेट के करें लोकेशन शेयर, बस करना होगा ये काम

Location Sharing Without Internet

कई बार कई जगहों पर इंटरनेट नहीं चलता हैं ऐसे में किसी को लोकेशन भेजनी हो तो मुसीबत खड़ी हो जाती है. किसी को अपनी लोकेशन पर बुलाना हो या किसी के साथ लोकेशन शेयर करनी हो तो बिना इंटरनेट के पॉसिबल ही नहीं होता है. लेकिन अब आप ये कर सकेंगे, क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी लोकेशन शेयर कर पाएंगे.

बिना इंटरनेट के लोकेशन शेयर

बिना इंटनरेन के लोकेशन भेजने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, इसके लिए बस आपको अपने फोन में कंपास ओपन करना है. इसके नीचे आपको लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड शो हो रहे हैं उन पर लॉन्ग प्रेस करें, इसे कॉपी करलें और जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं उसके एसएमएस सेक्शन पर जाएं और पेस्ट कर दें, इसके बाद वो मैसेज सेंड करें.

Location Sharing Without Internet

Location Sharing Without Internet

जिसको ये मैसेज रिसीव होगा उसे भी ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस वो मैसेज कॉपी करना है और गूगल मैप्स पर जाना है और इसे पेस्ट करना है. जैसे ही सामने वाला शख्स लोकेशन पर एंटर करेगा आपकी इग्जैक्ट लोकेशन का पता उसे चल जाएगा.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा अगर आप बिना बोले फोन पर बात करना चाहते हैं और मीटिंग में चुपचाप कॉल भी अटेंड करलें और बोलना भी ना पड़े. इसके लिए नीचे लिखे प्रोसेस को फॉलो करें.

बिना बोले कॉल पर करें बातें

आप किसी मीटिंग में बैठकर किसी दूसरे को बिना बोले जवाब दे सकते हैं इसके लिए बस आईफोन की सेटिंग में जाएं और Personal voice लिखकर सर्च करें. यहां पर आपको Create a Personal voice का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर पर क्लिक करें , और तीन बार पवर बटन दबाएं, इसके बाद यहां आप कॉल पर जो बोलना चाहते हैं वो टाइप करें, जो लिखेंगे वो कॉल पर आपकी आवाज में चला जाएगा.

इन दोनों ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपका आईफोन इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा. इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के लोकेशन शेयर और बिना बोले कॉल अंटेंड भी कर सकते हैं. इन ट्रिक्स को फॉलो करें और इतना मंहगा फोन होने का फायदा उठाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क