GRP थाने में बंद किया, फिर दादी-पोते पर बरसाए डंडे ही डंडे… महिला दारोगा … – भारत संपर्क

0
GRP थाने में बंद किया, फिर दादी-पोते पर बरसाए डंडे ही डंडे… महिला दारोगा … – भारत संपर्क

अधेड़ महिला और नाबालिग युवक को पीटती महिला पुलिस कर्मी
मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अधेड़ महिला और नाबालिग युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी चोरी के शक में एक महिला और नाबालिग युवक को बेरहमी से पीट रही है. पहले वह दरवाजा बंद करती है और उसके बाद महिला पर डंडे से कई बार वॉर करती है. जब पीड़ित महिला जमीन पर गिर जाती है तो वह महिला के नाबालिग पोते को पीटना शुरू कर देती है. महिला पुलिस कर्मी दादी और पोते दोनों को बेरहमी से पीटती है. वहीं महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव से लो सोशल मीडिया पर ही सवाल पूछ रहे हैं.
कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया निवासी 15 वर्ष दीपराज वंशकार और उसकी दादी कुसुम वंशकार को कटनी जी आर पी थाना प्रभारी अरुणा वाहने और अधिनस्थ पुलिस स्टाप के द्वारा थाने में SHO रूम के अंदर बेरहमी से पीटा गया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित नाबालिग युवक ने कहा चोरी के शक में पुलिस ने पूछताछ के दौरान मेरी दादी को और मुझे बेरहमी से मारा है.
एमपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया है. एमपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है. कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोर कर रखने वाली है. सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ?शर्मनाक कृत्य!
ये भी पढ़ें

पूछताछ के लिए बुलाया था

बताया जाता है कि दीपक को ढूंढते हुए पुलिस दादी पोते के पास पहुंची थी. चोरी के संदेह में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी और थर्ड डिग्री टार्चर देना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी और स्टाफ के द्वारा नाबालिग को बड़ी बेरहमी से पीटा गया. जिसका विडियो अब सामने आया है. विडियो कुछ दिन पहले का है. पीड़ित ने कटनी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. पीड़ित की मांग है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
जांच कर रही पुलिस टीम
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि दीपक अपराधी प्रवृत्ति का है. उन्होंने कहा कि हमने मामले क संज्ञान में लेत हुए जीआरपी पुलिस अधीक्षक से बात की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री से पूज्य संत श्री असंग देव जी ने की सौजन्य भेंट- भारत संपर्क