एक ही रात तेलीपारा के चार दुकानों के टूटे ताले , थाने से महज…- भारत संपर्क

0
एक ही रात तेलीपारा के चार दुकानों के टूटे ताले , थाने से महज…- भारत संपर्क

बिलासपुर के कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी कर चोर ने पुलिस को चुनौती पेश की है। चोर ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और यह घटना शुक्रवार रात 12 से लेकर 1:00 बजे के बीच हुई। दावा किया जाता है कि इस दौरान क्षेत्र की पुलिस लगातार तेलीपारा में पेट्रोलिंग करती है। बावजूद इसके चोर ने तेलीपारा स्थित नोवेल्टी थ्रेड, राजकुमार परफ्यूम्स, श्री ईश एंटरप्राइजेज और रोजी केबल की दुकान में चोरी की। चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसा। चोर ने राजकुमार परफ्यूम्स के यहां से ₹15000, श्री ईश इंटरप्राइजेज की दुकान से 20,000 और रोजी केबल दुकान से ₹25,000 चुराए।

चोर के हाथ मोटी रकम नोवेल्टी थ्रेड में लगी। बताया जा रहा है कि यहां कर ढाई से 3 लाख रुपए गल्ले से निकाल कर चोर ले गया। इनमें से तीन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे तो थे, लेकिन बंद थे, जबकि नॉवेल्टी थ्रेड में चल रहे कैमरे में चोर कैद हो गया है। दुकानदारों ने चोरी की वारदात के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए हैं ।खास बात है कि आज से कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र में इसी तरह की चोरी हुई थी। पुलिस उस चोर को पकड़ने में कामयाब रही थी। देखना होगा कि कहीं वही चोर या उसका कोई साथी फिर से इस पैटर्न पर चोरी तो नहीं कर रहा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर की तलाश कर रही है, जिसे जल्द ही पकड़ लेने के दावे किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …