एक ही रात में सात दुकानों के टूटे ताले- भारत संपर्क
एक ही रात में सात दुकानों के टूटे ताले
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। ठंड का फायदा उठाकर चोर दुकानों को निशाना बना रहे हैं। इसी तरह का मामला परिवहन कार्यालय क्षेत्र में सामने आया है। जहां चोरों ने कार्यालय के पास संचालित सात दुकानों का दरवाजा तोडक़र लैपटॉप नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। जिला परिवहन कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में ठेले गुमटियां संचालित होती है, जिनमें सुविधा केन्द्र, डेली निड्स सहित अन्य दुकानें हैं। बीती रात चोरों ने दुकानों का ताला तोडक़र चोरी की है। बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने रॉड या सब्बल से दुकान के दरवाजों को टेढ़ा कर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने कितने का सामान पार कर दिया है। एक साथ सात दुकानों में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।