एक ही रात में टूटे तीन मकानों के ताले- भारत संपर्क
एक ही रात में टूटे तीन मकानों के ताले
कोरबा। जिला पुलिस द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। लगातार आरोपी गिरफ्तार भी किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है, जो सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। कोयलांचल क्षेत्र में भी चोरों की सक्रियता देखने को मिली है, जहां चोरों ने एक ही रात के भीतर तीन मकान के ताले तोड़े हैं।
कुसमुंडा विकास नगर कॉलोनी में एक ही रात में तीन घरों के ताले टूटे हैं। चोरों ने घर में हाथ साफ कर पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। चोरों ने हसन और आर के चक्रवर्ती जो कि किसी काम से रायपुर गए हुए थे। चोरों ने सामने के दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और अन्दर प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया गया पर कुछ ले जा नहीं सके। वहीं तीसरी घटना के पी शुक्ला के यहां सामने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर से दरवाजा लॉक कर दिया गया। चोरों ने घर के अंदर इधर-उधर तलाशी लेने के बाद 3000 लेकर पीछे दरवाजे से निकल गए। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस में हुई है या नहीं इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।