लोको पायलटों की 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू- भारत संपर्क
लोको पायलटों की 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू
कोरबा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर 36 घंटे हंगर फास्ट धरना गुरुवार से शुरू हो गया है। लोको पायलटों ने टीए के सापेक्ष में माइलेज दर में 25 प्रतिशत वृद्वि करने, अवकाश न मिलने व मानसिक दबाव समेत 18 मांगों को लेकर दो दिन पूर्व कोरबा रेलवे स्टेशन में सांकेतिक प्रदर्शन किया था। मांग पूरी नहीं होने पर 20 फरवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत ड्यूटी में तैनात लोकोपायलट यात्रियों से भरी ट्रेनों का परिचालन भूखे रहकर किया।