कोरबा सीट के लिए लोकसभा स्तरीय संचालन समिति गठित, बोधराम…- भारत संपर्क

0

कोरबा सीट के लिए लोकसभा स्तरीय संचालन समिति गठित, बोधराम संयोजक व जयसिंह को समन्वयक का जिम्मा

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कोरबा लोकसभा स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार चुनाव के संचालन के लिए पूर्व विधायक बोधराम कंवर को संयोजक बनाया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सदस्यों में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, श्यामलाल कंवर, दुलेश्वरी सिदार, गुलाब कमरो, शिवकला सिंह कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, उषा तिवारी, हरीश परसाई, श्यामसुंदर सोनी, रीना जायसवाल, प्रशांत मिश्रा, बीएन सिंह, हाजी अखलाख खान, श्रीकांत बुधिया, यूआर महिलांगे, गोपालनारायण सिंह, विकास सिंह, धरम निर्मले, पोषकदास महंत, हरेश कंवर, लता कंवर, सुनीता लखन कंवर, निलिमा लहरे, कमला राठिया सहित अन्य को सदस्य बनाया गया है। लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों को संचालन समिति में जगह दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क