Loksabha Elections 2024: जबलपुर में 25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा निर्दलीय … – भारत संपर्क

0
Loksabha Elections 2024: जबलपुर में 25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा निर्दलीय … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार को जबलपुर के एक युवा निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती भी लोकसभा चुनाव का फॉर्म लेने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव के फॉर्म को लेने के लिए 25 हजार की चिल्लर जमा करवाई. देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई. इस पर जबलपुर कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग नियम की आड़ में प्रशासनिक अधिकारियों को परेशान करते हैं. जबकि, विनय चक्रवर्ती का कहना है कि वो तो ऑनलाइन पैसा जमा करने के लिए गए थे. लेकिन चुनाव आयोग के पास ऑनलाइन पैसे लेने की व्यवस्था ही नहीं है. इसलिए उन्होंने चिल्लर ही जमा करवा दिए.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जबलपुर के एलएलबी की पढ़ाई करने वाले विनय चक्रवर्ती ने जबलपुर लोकसभा से सांसद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. जब विनय चक्रवर्ती अपने मित्रों के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे, तो उन्हें नामांकन का कार्य कर रहे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए उन्हें 25 हजार रुपये जमा करवाने पड़ेंगे. यह राशि उन्हें कैश के रूप में जमा करवानी होगी. विनय चक्रवर्ती ने अधिकारियों से ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के लिए पूछा. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.
25000 हजार के चिल्लर करवा दिए जमा
ये भी पढ़ें

विनय चक्रवर्ती को उस समय कुछ समझ में नहीं आया. उन्होंने अपने दोस्तों को फोन लगाया. कुछ छोटे दुकानदार जो उन्हें समर्थन दे रहे थे, उन लोगों ने कहा कि आप चिंता न करें. हम पैसों का बंदोबस्त करते हैं. फिर थोड़ी ही देर में वे ढेर सारे चिल्लर लेकर वहां पहुंच गए. विनय चक्रवर्ती ने फिर 25 हजार रुपये जमा करवाए लेकिन चिल्लर के रूप में. सभी सिक्के 10 रुपये के थे. जिनको गिनने में निर्वाचन पदाधिकारी को 3 घंटे लग गए. विनय चक्रवर्ती का कहना है कि ‘उनकी कोई मंशा किसी को परेशान करने की नहीं थी, लेकिन उनके पास में उस समय जो कैश उपलब्ध हो पाया, उसे इसी तरीके से उन्होंने जमा किया.’
‘कैश लेने का ही नियम है’
इस मुद्दे पर जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि ‘पैसा किस मुद्रा में दिया जा रहा है, यह जरूरी नहीं है. लेकिन नियम पैसे को कैश में लेने का ही है. इसलिए पैसे कैश ही लिया गया. हालांकि, उन्होंने इस बात तंज कसते हुए कहा कि ‘कई बार ऐसे लोग आते हैं. जो प्रशासनिक लोगों को परेशान करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क