इमलीछापर में भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लगा रहा लंबा…- भारत संपर्क

0

इमलीछापर में भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लगा रहा लंबा जाम

कोरबा। भारी वाहन चालकों की लापरवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इमलीछापर मार्ग पर जाम की समस्या से राहत नहीं मिल रही है। इमलीछापर से कुचैना मोड़ तक की सडक़ अत्यंत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस बीच मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी तरह की स्थिति शुक्रवार को रही। मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं इससे मार्ग संकरा हो गया। मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जाम में दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, बस सहित अन्य वाहन चालक फंसे रहे। इसकी वजह से बस और चार पहिया वाहनों में सफर कर रहे यात्री भी काफी परेशान हुए। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मार्ग पर पुल भी है। इसकी भी स्थिति अत्यंत खराब है। पुल की रेलिंग और सडक़ जर्जर हो गई। जर्जर रेलिंग अलग-अलग हिस्से में टूटकर गिर रही है। लेकिन मरमत को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जर्जर सडक़ की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RUVNL Recruitment 2025: राजस्थान बिजली विभाग में निकली वैकेंसी, सैलरी 33800 रुपए…| U19 Womens T20 WC final: टीम इंडिया की ये खिलाड़ी फाइनल में बनाएगी महारिकॉर… – भारत संपर्क| युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्ता पूर्ण भोजन, शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क| कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क