ट्रेनों में लंबी वेटिंग, तत्काल टिकट के लिए और मारामारी,…- भारत संपर्क

0



ट्रेनों में लंबी वेटिंग, तत्काल टिकट के लिए और मारामारी, ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 90 से 100 तक

कोरबा। मुंबई-हावड़ा रूटों में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में महीने दिन तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग 50 से ऊपर ही चल रही है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग का आंकड़ा 90 से 100 तक पहुंच गया है। तत्काल टिकट के लिए तो और मारामारी मची हुई है। टिकट के लिए लोग रात से ही लाइन लगाने पहुंच जा रहे हैं।तत्काल के लिए टिकट खुलते ही काउंटर में इतनी लंबी लाइन लग रही है कि चंद मिनट में सारी टिकटें खत्म हो जा रही है। लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कन्फर्म टिकट पाने के लिए लोग डेढ़ से दो महीने पहले ही लाइन में लगकर टिकट कटवा रहे हैं तभी जाकर कन्फर्म टिकट मिल पा रही है। इसके चलते एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। स्थिति यह है कि साप्ताहिक ट्रेनों की बात को छोडि़ए, नियमित चलने वाली ट्रेनें उत्कल, मुंबई मेल जैसे ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल पा रही है। रिजर्वेशन काउंटर में रोज भीड़ लग रही है। स्कूलों में अभी छुट्टियां चल रही है। ऐसे में बच्चों के साथ परिवार घूमने-फिरने के लिए बड़ी संख्या में प्लान किए हैं। इसके अलावा शादियों का सीजन भी चल रहा है। वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार है। क्योंकि मई माह में सबसे ज्यादा शुभ मूहूर्त है जो 11 जून तक हैं। इसके बाद फिर एक माह के लिए विराम लग जाएगा।

Loading






Previous articleवाहनों में काले शीशे का फिर बढ़ा चलन, नहीं हो रही कार्रवाई, यातायात पुलिस का अभियान पड़ा ठंडा
Next articleप्रधानमंत्री ग्राम सडक़ में दौड़ रहे भारी वाहन

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क| संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे कोहली, आश्रम में 2 घंटे रुके…. – भारत संपर्क| दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क| देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क| CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…