पसान रेंज में लोनर हाथी की मौजूदगी से भारी दहशत, वन विभाग…- भारत संपर्क

0



पसान रेंज में लोनर हाथी की मौजूदगी से भारी दहशत, वन विभाग मुनादी करा ग्रामीणों को कर रहा सतर्क

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में आतंक का पर्याय बना खतरनाक लोनर हाथी अब बीजाडांड से आगे बढकऱ सेमरहा पहुंच गया है। लोनर हाथी को सुबह यहां के जंगल में ग्रामीणों ने विचरण करते देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और लोनर की निगरानी में जुट गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोनर की मौजूदगी वाले सेमरहा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को लोनर हाथी के क्षेत्र में आने की जानकारी देते हुए उन्हें जंगल न जाने की सलाह भी दी जा रही है। इस बीच कोरबा वनमंडल के लेमरू व बालको रेंज में 29 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमें से 13 हाथी बालको रेंज के फुटका पहाड़ जंगल में विचरण कर रहे हैं जबकि लेमरू रेंज के नकिया में 4 हाथी मौजूद हैं। जबकि 14 हाथी आगे बढकऱ कुदमुरा व लेमरू रेंज की सीमा पर पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। खासकर ऐसे समय में जब तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घरों से निकलकर इसके लिए जंगल पहुंच रहे हैं।

Loading






Previous articleफायनेंस कपंनी के एजेंट ने बाइक को खींचा, पति, पत्नी और पुत्र सडक़ पर गिरे
Next articleग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, रोजगार दिवस में जल संरक्षण अभियान की दी गई जानकारी, मनरेगा के तहत श्रमिकों के बताए गए अधिकार

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला…- भारत संपर्क