कार में स्टंट कर इंस्टाग्राम में रील डालने वाले लूटू पांडेय…- भारत संपर्क


बिलासपुर, छत्तीसगढ़

सरकंडा थाना क्षेत्र में स्टंटबाजी और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कार में स्टंट कर इंस्टाग्राम में रील पोस्ट करने वाले बदमाश रितेश उर्फ लूटू पांडेय और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 21 मई 2025 को रितेश उर्फ लूटू पांडेय कार में स्टंट करते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह हुज्जतबाजी पर उतर आया और कहने लगा कि “क्या मैं इंस्टाग्राम में रील नहीं बना सकता?” उसकी इस उग्रता को देखते हुए उसे हिरासत में लिया गया।
इसी दौरान, पेट्रोलिंग के दौरान दो अन्य आरोपियों—बाल मुकुंद यादव उर्फ छोटू और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व—को भी अपने-अपने घर के पास गाली-गलौच करते और शांति भंग करते पाया गया। समझाने पर वे भी वाद-विवाद पर उतर आए।
घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके निर्देश पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में इस तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
Post Views: 2
