धनवंतरी तेरस पर शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में भगवान…- भारत संपर्क

0
धनवंतरी तेरस पर शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में भगवान…- भारत संपर्क

आयुर्वेद दिवस पर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई ।आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है ,इस बार भी नूतन चौक स्थित आयुर्वैदिक महाविद्यालय में भगवान धन्वंतरि की विधि विधान से पूजा हुई और विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा नवें आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का विषय वैश्विक स्वास्थ्य के लिए नवाचार है। संबंधित विषय पर संगोष्ठी एवं धन्वन्तरी पूजनआयोजित की गई। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद कन्या शाला सरकंडा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, योग शिविर तथा छात्र आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तर पर रंगोली, स्लोगन, पोस्टर, लघु वीडियो, निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई।

भगवान धन्वंतरि के जयंती के पूर्व शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय द्वारा विभिन्न आयोजन कराए गए ।पुष्य नक्षत्र पर 351 बच्चों का स्वर्णप्राशन व ग्राम सैदा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। रिवर व्यू से महाविद्यालय स्थल जुना बिलासपुर तक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। 26 अक्टूबर को राजेन्द्र नगर गार्डन में पुनः आमजन का प्रकृति परीक्षण हुआ। आयुर्वेद महाविद्यालय के अधिकारियों ने धन्वन्तरी दिवस की सभी को शुभ कामनाएं देते हुए सुरक्षित दीपावाली मनाने हेतु प्रेरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में 5000 हिंदू लड़कियों का तलवारबाजी कार्यक्रम, सीएम के जाने पर खफा क… – भारत संपर्क| मजदूर की बेटी रागिनी बनी सब इंस्पेक्टर- भारत संपर्क| अजय देवगन और ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर एक साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस दिन… – भारत संपर्क