भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव का शुभारंभ, भव्य महाआरती और…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 27 अप्रैल।
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा चार दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ 28 अप्रैल, सोमवार से किया जाएगा। कार्यक्रम का पहला दिन लोखंडी स्थित नवनिर्मित आशीर्वाद भवन में अंचल की प्रथम भगवान श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा के स्थापना महोत्सव के साथ मनाया जाएगा।
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे ‘साथी’ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस के कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती, विधिवत पूजन तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। इस पावन अवसर पर अंचलभर से पधारे विप्रजनों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
नवनिर्मित आशीर्वाद भवन में विराजमान भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा क्षेत्र में पहली ऐसी भव्य प्रतिमा होगी, जो आगामी पीढ़ियों के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र बनेगी। आयोजन समिति ने समस्त विप्र समाज सहित नगरवासियों से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
चार दिवसीय इस उत्सव के दौरान विविध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भजन संध्या, प्रवचन, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सामूहिक भोज का आयोजन प्रमुख रहेगा। आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।
Post Views: 3
