हरियाणा में फिर खिला कमल… जाटलैंड-अहीरवाल बेल्ट में चला मोहन मैजिक – भारत संपर्क

0
हरियाणा में फिर खिला कमल… जाटलैंड-अहीरवाल बेल्ट में चला मोहन मैजिक – भारत संपर्क

सीएम मोहन यादव

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का कमल फिर से खिला है. 90 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का बहुमत मिल गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी की जीत पर बधाई दी है. खास बात ये कि मोहन यादव ने जिन जिन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, उन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है.
हरियाणा में बीजेपी की ओर से सीएम डॉ. मोहन यादव को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी. स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री यादव ने 5 विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरियाणा की भिवानी, दादरी, तोशाम और बवानी खेड़ा विधानसभाओं में रैलियों को संबोधित किया था. उन सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल रहा है.

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को हरियाणा की जनता ने अभूतपूर्व विजय का आशीर्वाद दिया है।
माननीय श्री नायब सिंह सैनी जी और सभी जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई देता हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता का विश्वास जीता pic.twitter.com/1cxdMhjZ3j
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 8, 2024

जाटलैंड-अहीरवाल बेल्ट में बड़ा प्रभाव
हरियाणा की राजनीति में भी जातिगत फैक्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पश्चिमी हिस्से में विशेष रूप से जाट समुदाय राजनीतिक समीकरणों की उलटफेर करता है. लेकिन पिछले कुछ समय से केन्द्र में नरेंद्र मोदी के उभार ने जाट राजनीति को प्रभावित करने का काम किया है. ख़ास बात ये है ओबीसी फैक्टर और अहीरवाल बेल्ट में मतदाताओं का झुकाव तेजी से बीजेपी के प्रति बढ़ा जिसमें डॉ. मोहन यादव जैसे चेहरों ने अहीरवाल बेल्ट में जातियों के बड़े वोट बैंक को अपनी सभाओं में आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभाई, परिणाम स्वरूप हरियाणा में बीजेपी भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक
एमपी सीएम डॉ.मोहन यादव की लोकप्रियता हाल के दिनों में तेजी से बढ़ रही है. बीजेपी उन जगहों पर उनको ज्यादा से ज्यादा भेज रही है जहां पर यादव वोट निर्णायक हैं. एमपी सीएम डॉ.मोहन यादव इस बीजेपी की इस रणनीति में फिट बैठ रहे हैं. यही वजह है बिहार से लेकर यूपी ,जम्मू से लेकर हरियाणा, झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक उनकी प्रचार में उपयोगिता बढ़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क