पहली नजर की मोहब्बत, फिर शादी… 2 साल बाद दुल्हनिया ने कर डाला ऐसा कांड, स… – भारत संपर्क

0
पहली नजर की मोहब्बत, फिर शादी… 2 साल बाद दुल्हनिया ने कर डाला ऐसा कांड, स… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
लुटेरी दुल्हन के किस्से तो आपने कई जगहों से सुने होंगे. मध्य प्रदेश के इंदौर से भी एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है. लेकिन यहां दुल्हनिया ने शादी के तुरंत बाद नहीं, बल्कि पति संग पूरे दो साल साथ में बिताए. उसके बाद मौका पाते ही घर से लाखों के गहने और रकम लेकर फुर्र हो गई. पति को पत्नी की सच्चाई पता लगी तो मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. पीड़ित ने आरोपी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज करके लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी पर ही धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ने कई शादियां कर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं.
पीड़ित संदीप पीलोदा ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसे 2022 की दीपावली में एक महिला से पहली नजर में प्यार हो गया और पांच महीने बाद उससे शादी कर ली. संदीप शादी के बाद घर जमाई बनकर अपनी ही पत्नी के मायके में रहने लगा. इस दौरान महिला ने संदीप से सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदवाई और पैसे भी अपने पास रख लिए. फिर कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद उसने संदीप से दूरी बना ली, जब संदीप ने अपनी रकम वापस मांगी तो महिला अपने परिजनों के साथ कहीं और रहने चली गई.
ये भी पढ़ें

महिला की तलाश में जुटी पुलिस
अब संदीप ने इस मामले में हीरा नगर क्षेत्र के डीसीपी हंसराज सिंह को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि महिला का कई अन्य राज्यों में शादी किए जाने की बात भी सामने आई है. संदीप से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस जांच कर रही है और एक टीम महिला की तलाश में भी जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्मॉग में मिलिंद सोमन ने नंगे पैर की रनिंग, लेकिन आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट ने…| ये कैसी बीमारी है! इस मंत्री को लगता है केले से डर, फल को देखते ही हो जाती है ऐसी…| Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज… – भारत संपर्क| MP में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी…. CM मोहन यादव ने किया ऐलान – भारत संपर्क| टायसन से पहले जीता भारत का शेर, बॉक्सर नीरज गोयत ने जीती करोड़ों की फाइट – भारत संपर्क