सोशल मीडिया के जरिए मुकम्मल हुआ इश्क! घर छोड़ा-मजदूरी की और अब मंदिर में शा… – भारत संपर्क

0
सोशल मीडिया के जरिए मुकम्मल हुआ इश्क! घर छोड़ा-मजदूरी की और अब मंदिर में शा… – भारत संपर्क

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
सोशल मीडिया के जरिए प्यार के मामले आपने अक्सर सुने होंगे. अब ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है, जहां बिहार के लड़के और रीवा की लड़की को सोशल मीडिया पर एक दूसरे से प्यार हुआ. दोनों अपने प्यार की दास्तां को पूरा करने के लिए अपना-अपना घर छोड़कर शिवपुरी आ गए और शादी कर ली. अब दोनों मजदूरी करके अपना पेट भर रहे हैं और साथ ही जिंदगी बिता रहे हैं.
शिवपुरी-शहर के राजेश्वरी मंदिर पर बिहार और रीवा से भाग कर आए एक प्रेमी जोड़े ने मां काली को साक्षी मानकर एक-दूसरे से शादी कर ली. लोगों ने जब दो अनजान चेहरों को देखा तो उनसे पूछताछ की, जिस पर सामने आया कि दोनों भाग कर आए हैं और यहां मजदूरी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर राजेश्वरी स्थित काली माता मंदिर पर पुजारी की गैरमौजूदगी में एक लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को माला पहनाई.
सोशल मीडिया पर प्यार
इसके बाद लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया. इस पर लोगों ने उन दोनों से बात की. बातचीत के दौरान पता चला कि लड़का बिहार का रहने वाला है, जिसका नाम मिथुन निसाद है और लड़की मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है, जिसका नाम आंचल गौड़ है. दोनों की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई और फिर दोनों फोन पर बात करने लगे.
शादी करने का किया फैसला
इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार को मुकम्मल करने के लिए दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी करने के लिए दोनों चार दिन पहले भाग कर शिवपुरी आ गए. ताकि उनके माता-पिता उन्हें ढूंढ न सकें. दोनों ग्वालियर रोड पर निर्माणाधीन एक कॉलोनी में मजदूरी कर रहे हैं और वहीं पास ही रहते हैं. दोनों का कहना है कि वह एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क