भारत के विदेशी खजाने पर बरसा प्यार, आंकड़ें देखकर खुश होगी…- भारत संपर्क
भारत का फॉरेक्स रिजर्व 27 महीने के हाई पर पहुंच गया है.
भारत में विदेशी निवेशकों का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व करीब 27 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. अगर बात 8 मार्च के समाप्त सप्ताह की करें तो करीब साढ़े 10 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. तीन हफ्तों में ये इजाफा 20 अरब डॉलर यानी 1.66 लाख करोड़ रुपए का देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में भारत का फॉरेक्स रिजर्व कितना हो गया है. आखिरी बार ये लेवल कब देखने को मिला था.
27 महीने की ऊंचाई पर फॉरेक्स रिजर्व
देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में 10.47 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 636.095 अरब डॉलर हो गया. खास बात तो ये है इस इजाफे के साथ देश का फॉरेक्स रिजर्व 27 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. इससे पहले 3 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 635.91 अरब डॉलर पर देखने को मिला. जानकारों की मानें तो फॉरेक्स मार्च के महीने में अपने लाइफ टाइम हाई के रिकॉर्ड तो भी तोड़ सकता है. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. मौजूदा समय में अभी 9 अरब डॉलर की कमी देखने को मिल रही है.
तीन हफ्तों में 20 बिलियन डॉलर का इजाफा
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली है. इन तीन हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में 20 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.626 अरब डॉलर हो गया था. उससे पहले फॉरेक्स रिजर्व में करीब 3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से देश का मुद्रा भंडार 619.07 अरब डॉलर पर आ गया था. उससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार में 5 अरब डॉलर की गिरावट देखने को आई थी.
ये भी पढ़ें
इनमें भी हुआ इजाफा
- रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.121 अरब डॉलर बढ़कर 562.352 अरब डॉलर हो गईं.
- रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व भंडार का मूल्य 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 50.716 अरब डॉलर हो गया.
- रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.211 अरब डॉलर हो गया.
- रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गई.