सेट पर हुआ था प्यार, फिर 23 साल का शादी का रिश्ता… नरगिस के जाने के बाद ऐसा हो… – भारत संपर्क


सुनील दत्त और नरगिस
बॉलीवुड की कई सारी लव स्टोरी लोगों के बीच बहुत फेमस है, हालांकि इनको सुनने के बाद से ये कहानियां किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती है. इन्हीं में से एक सालों पुरानी लव स्टोरी आज भी हमारे बीच जिंदा है. ये कहानी है एक्ट्रेस नरगिस और सुनील दत्त की. दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई थी, जिसके कुछ वक्त के बाद ही दोनों ने शादी कर ली और अपना एक खूबसूरत सा घर बसा लिया. हालांकि, दोनों का साथ बहुत लंबा नहीं था इसलिए एक्टर को अपना कई साल नरगिस के बिना ही गुजारना पड़ा.
साल 1957 ये वो समय है, जब नरगिस और सुनील दत्त एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे. कमाल की बात है कि फिल्म में सुनील दत्त नरगिस के बेटे का किरदार निभा रहे थे. कहानी शुरू हुई जब फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस को आग की लपटों के बीच कूदकर अपने बेटे की जान बचानी थी. लेकिन ये एक सीन न जाने कब हादसे में बदल गया और नरगिस उन लपटों के बीच फंस गईं. तभी सुनील ने उन्हें असल जिंदगी के हीरो के तौर पर उनकी जान बचाई, लेकिन इस दौरान वो घायल हो गए.

कैंसर की वजह से छोड़ी दुनिया
हादसे के बाद सुनील दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नरगिस उनकी देखभाल कर रही थीं. इसी दौरान दोनों काफी नजदीक आ गए थे. हालांकि, ये एक ऐसा वक्त था जब एक्ट्रेस अपनी जिंदगी जीना भूल गई थीं, लेकिन सुनील दत्त ने उन्हें दोबारा से जिंदा किया. दरअसल, एक्ट्रेस सुनील दत्त से पहले राज कपूर के साथ थीं, लेकिन उन्होंने कभी एक्ट्रेस से शादी नहीं की. जिसकी वजह से वो उनसे अलग हो गई थीं. बाद में सुनील दत्त और नरगिस ने अपने इस रिश्ते को शादी में बदल लिया. हालांकि, कुछ सालों बाद मार्च, 1958 में कैंसर की वजह से एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस सदमे से एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे.
ये भी पढ़ें

‘अब मैं, मैं खुद जी रहा हूं’
नरगिस के जाने के काफी वक्त बाद सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में उनके जाने के बारे में बात की. सुनील और नरगिस में बहुत प्यार था, लेकिन एक्टर को उनके बिना 24 साल जिंदगी बितानी पड़ी थी. इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया था कि नरगिस के जाने के बाद से उनकी जिंदगी में क्या असर हुआ? तो इस सवाल पर एक्टर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ कह नहीं सकता इसके बारे में. इंसान सोचता है कि शायद किसी के जाने के बाद वो जी नहीं पाएगा, मगर पता नहीं कैसे जी जाता है. ऐसा मैं सोचा करते था.” आगे उन्होंने कहा और अब मैं, मैं खुद जी रहा हूं, जो मेरी जिंदगी इस वक्त चल रही है वो मुझे ‘मदर इंडिया’ का एक गाना बहुत याद आता है, जो कि था, ‘दुनिया में जो आए हो तो जीना ही पड़ेगा.’