‘प्यार हमने किया, सजा भी हमें ही मिले…’, शादी के दिन भाग गई दुल्हन, फिर ज… – भारत संपर्क

0
‘प्यार हमने किया, सजा भी हमें ही मिले…’, शादी के दिन भाग गई दुल्हन, फिर ज… – भारत संपर्क

सुसाइड में छलका दर्द.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्यार मुकम्मल न हुआ तो दुल्हन शादी के दिन ही घर से भाग गई. फिर उसकी लाश जंगल में आम के पेड़ से लटकी मिली. साथ में उसके बॉयफ्रेंड की लाश भी पेड़ से लटकी हुई थी. मामला नाकाम मोहब्बत का था. इसका खुलासा दोनों लाशों के पास मिले सुसाइड नोट से हुआ. यह सुसाइड नोट दुल्हन ने लिखा था.
मामला मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरा भारतीपुर गांव का है. यहां बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घाटी, जिसमें युवती शिल्पी यादव (25) और युवक भानु सिंह (ठाकुर) ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ से लटके मिले, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मृतक युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, शिल्पी और भानु के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिल्पी की शादी इसी 5 मई को तय थी और उसी दिन उसके घर बारात भी आ गई थी. लेकिन शादी के दिन ही वह अपने प्रेमी भानु के साथ घर से भाग गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो शिल्पी के पिता ने मसौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदार की एक अन्य लड़की के साथ दूल्हे की शादी करवा दी.
तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला
घटनास्थल से पुलिस को एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिल्पी ने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उसने लिखा है कि मैं भानु से सच्चा प्यार करती थी. जब उसके बिना जी नहीं सकती तो उसके बिना कैसे जिऊं. इसलिए हम दोनों ने साथ मरने का फैसला किया है. इसमें किसी भी परिवार की कोई गलती नहीं है. मेरा यह कदम माफ करने लायक नहीं है. भानु की गांव में बहुत इज्जत थी. लेकिन फिर भी उन्होंने किसी की परवाह नहीं की. मेरे साथ हमेशा रहे. अब मेरी ही खातिर सुसाइड भी कर रहे हैं.

जांच के लिए भेजा सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी सुबह 7 बजे हुई, लेकिन 10 बजे तक लड़की के परिवार वाले मौके पर नहीं पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. प्रभारी निरीक्षक मसौली ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है. सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में गहरा मातम पसरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क