प्रेमिका से बिछोह के गम में प्रेमी ने मौत को लगाया गले — भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतक की पहचान संजय सोनी (निवासी देवरीखुर्द) के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करता था। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले संजय एक युवती के साथ घर से भाग गया था, लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो युवती अपने घर चली गई। इसके बाद से ही संजय मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
पुलिस को संदेह है कि प्रेम प्रसंग में असफलता या किसी अन्य कारण से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। संजय के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं युवक किसी और तनाव या दबाव का शिकार तो नहीं था।
फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि संजय ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Post Views: 12