कम वोटिंग नहीं बन रही मुसीबत, शेयर बाजार पर नहीं होगा असर |…- भारत संपर्क
कम वोटिंग नहीं बन रही मुसीबत, शेयर बाजार पर नही होगा असर
चुनाव और शेयर बाजार को लेकर कई तरह की बातें फ़ैल रही है. चुनावी माहौल के बीच शेयर बाजार में अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है. जिसको लेकर निवेशक चिंता में पड़ गए हैं. उनका मानना है कि अगर इस बार कम वोटिंग रही तो इसका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि पिछले बार के मुकाबले कम मतदान प्रतिशत रहने का असर चुनाव नतीजों और शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. लेकिन मार्केट के दिग्गजों का कहना है कि कम वोटिंग का असर शेयर बाजार पर नहीं पड़ेगा.
ब्रोकरेज फर्म ने बताई वजह
विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि यह “आकलन” कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली सीटों पर कम मतदान के कारण पार्टी की स्पष्ट जीत पर संशय हो रहा है और इसके चलते बाजार में गिरावट आई है या आएगी ये बिलकुल गलत है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वोटिंग कम होने का कोई भी असर शेयर बाजार पर नहीं पड़ेगा.
अबतक कितना हुआ मतदान
ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल अभी तक 66.9 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2019 में रहे 67.4 प्रतिशत मतदान से थोड़ा ही कम है. इसके अलावा कम मतदान होने से कोई भी स्पष्ट संकेत भी नहीं मिलता है. इससे पहले जब भी मतदान प्रतिशत कम रहा है, तो नतीजें सत्ताधारी पार्टी की हार और जीत दोनों के पक्ष में रहे हैं.
4 जून के बाद उछाल मारेगा मार्केट
हालांकि, नोमुरा ने कहा कि एग्जिट पोल (1 जून) और अंतिम परिणाम (4 जून) तक अनिश्चितता बनी रहने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारा बेस केय यह मानता है कि ओपिनियन पोल सही हैं (यानी, बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी और अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी). यह नतीजे निवेशकों की चिंताओं को दूर करेंगे, केंद्र में नीतियां पहले की तरह जारी रहेंगी और व्यापक वित्तीय स्थिरता रहेगी. वहीं, PM मोदी की बात भी सच होगी कि बाजार 4 जून के बाद उछाल मारेगा.
बहुमत से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP
ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी, इंवेस्टेक बैंक के मुताबिक, बीजेपी बहुमत के आंकड़े, 272 तक पहुंचे और एक स्थिर सरकार बनाए. अगर 303 सीटों (2019 में बीजेपी को मिली सीटें) से अधिक सीटें अलग बीजेपी को मिलती हैं, तो इससे संकेत मिलेगा कि बीजेपी की देश में पैठ बढ़ रही. वहीं, शेयर बाजार भी संकेत देते हैं कि भाजपा लगभग 300 सीटें जीतेगी.