हुड़दंग और चाकू बाजी करने वाले पकड़े गए, लोयोला स्कूल कांड…- भारत संपर्क

0
हुड़दंग और चाकू बाजी करने वाले पकड़े गए, लोयोला स्कूल कांड…- भारत संपर्क

होली के दौरान इस बार बिलासपुर पुलिस ने सख्त पहरेदारी की। बावजूद इसके पूरे जिले में जगह-जगह होली पर मारपीट, लड़ाई झगड़े की घटनाएं हुई।

तखतपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकपुर रोड टोनही डबरी के पास राजा ध्रुव और नरेश ठाकुर तलवार लेकर हंगामा कर रहे है। सूचना पाकर पुलिस टिकरी पारा और जनकपुर पुल के पास पहुंची तो वहां बदमाश तलवार के साथ पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने नरेश सिंह ठाकुर और राजा ध्रुव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

तलवार लेकर नाबालिग ने दौड़ाया

सरकंडा क्षेत्र में भी नाबालिग बदमाश द्वारा गाली गलौज और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा है। श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी कृष्ण दास शनिवार देर रात मगर पारा चौक से काम करके घर लौट रहा था। रात करीब 11:30 के आसपास वह अपने मोहल्ले में पहुंचा तो मोहल्ले में रहने वाला नाबालिग लड़का गाली गलौज करते हुए तलवार लेकर जान से करने के लिए उसे दौड़ाया। किसी तरह कृष्ण दास ने भाग कर अपनी जान बचाई, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार जप्त किया है।

लोयोला स्कूल गेट पर चाकू बाजी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

इधर करीब 1 महीने पहले लोयोला स्कूल के गेट पर छात्र के साथ मारपीट करने और चाकू मार देने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी चिंगराजपारा निवासी अमित सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही उसके दो साथी गिरफ्तार हो चुके हैं। निखिलेश्वर कॉलोनी सरकंडा निवासी सतीश कश्यप अपने भाई लक्ष्य कश्यप को स्कूल की छुट्टी होने के बाद लेने पहुंचा था। यह मामला 29 जनवरी का है। लक्ष्य लोयोला स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। जब यह लोग बाहर निकले तो गेट के सामने कुछ बदमाश किस्म के लड़के उनका इंतजार कर रहे थे। कान्हा साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नकुल यादव ने ईंट से सर पर वार किया। कान्हा साहू और हर्ष ने चाकू निकालकर श्रियंक कश्यप के कई जगह भोंक दिया। इसके बाद यह लोग भाग गए। इस मामले में पुलिस ने हर्ष उपाध्याय और समीर साहू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अमित सूर्यवंशी घटना के बाद से फरार था। पुलिस को सूचना मिली की होली मनाने वह अपने घर आया है। इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: बीटेक छात्रा को अमेजन से मिला 45 लाख का ऑफर, पिता की सैलरी सिर्फ 12 हजार| Video: युवराज सिंह की Live मैच में लड़ाई, फाइनल में सबके सामने इस खिलाड़ी स… – भारत संपर्क| शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17…- भारत संपर्क| महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा पहुँचे, कलेक्टर और एसपी…- भारत संपर्क| चलती मालगाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक…- भारत संपर्क