LSG vs GT Live Score, IPL 2024: गुजरात को लगा पहला झटका, शुभमन गिल क्लीन बो… – भारत संपर्क

0
LSG vs GT Live Score, IPL 2024: गुजरात को लगा पहला झटका, शुभमन गिल क्लीन बो… – भारत संपर्क

LSG vs GT Live Score: क्या लखनऊ लगातार तीसरी जीत दर्ज करेगी?
IPL 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से है. लगातार 2 मैच जीत चुकी लखनऊ के सामने हैट्रिक लगाने का मौका है. ये मुकाबला वो अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में खेलने जा रही है. ऐसे में उसका पलड़ा भारी रहेगा. नजरें सबसे ज्यादा रहेंगी युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर, जिन्होंने पिछले 2 मैचों में तेज रफ्तार और सटीक लाइन की गेंदबाजी से लखनऊ को दोनों मैच जिताए. क्या शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस मयंक की रफ्तार और धार से निपट पाएगी? इस पर असली नजरें हैं.
LSG vs GT Live Updates

गुजरात ने सुदर्शन के तेज बैटिंग के दम पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.
गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रनचेज की शुरुआत की है.
एक बार फिर निकोलस पूरन (32 रन, 22 गेंद) ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स लगाए और लखनऊ किसी तरह 163 रन तक पहुंच पाई.
आयुष बडोनी की 11 गेंदों में 20 रन की छोटी लेकिन तेज पारी का अंत हो गया. लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा
अर्धशतक लगाने के बाद रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में स्टोइनिस (58) आउट हो गए. दर्शन नालकंडे को विकेट मिला.
मार्कस स्टोइनिस ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक जमाया है. स्टोइनिस ने 40 गेंदों में ये फिफ्टी लगाई.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (33) की धीमी पारी का अंत हो गया है और लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा है.
LSG की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 74 रन चढ़े हैं. राहुल के साथ स्टोइनिस क्रीज पर हैं.
पावरप्ले में लखनऊ को जरूरी रफ्तार नहीं मिल पाई और टीम ने 47 रन ही बनाए, जबकि 2 विकेट भी गंवाए.
लखनऊ ने पहले ओवर में ही क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवा दिया है. डिकॉक ने पहले उमेश यादव पर छक्का जमाया, फिर अगली गेंद पर आउट हो गए.
इस मैच के लिए लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा और अज्मतुल्लाह ओमरजई चोट के कारण बाहर हो गए.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क