LSG vs MI: मुंबई ने दूसरी बार लगाई हार की हैट्रिक, प्लेऑफ से लगभग पत्ता साफ… – भारत संपर्क

0
LSG vs MI: मुंबई ने दूसरी बार लगाई हार की हैट्रिक, प्लेऑफ से लगभग पत्ता साफ… – भारत संपर्क

लखनऊ ने मुंबई को हराया (फोटो-पीटीआई)
हार, हार और हार…मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में मानों हार की आदत सी हो गई है. आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में भी मुंबई की टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर लखनऊ से मैच गंवा बैठी. मुंबई ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए. जवाब में लखनऊ ने 4 गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. वो 10 में से 3 ही मैच जीती है और 7 मुकाबले उसने गंवा दिए हैं. अब अगर मुंबई अपने बचे हुए 4 मैचों में भी जीत हासिल करती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.
लखनऊ का जलवा
दूसरी ओर लखनऊ की टीम ने 10 मैचों में छठी जीत हासिल की है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. लखनऊ को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब 4 में से 2 मैच जीतने हैं. मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स को छठी जीत दिलाने में मार्कस स्टोयनिस का बड़ा हाथ रहा. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इसके बाद बल्लेबाजी में स्टोयनिस ने 45 गेंदों में 62 रन ठोक दिए. स्टोयनिस के बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके निकले और उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ ने आसान जीत हासिल की.

6 wins, 12 points 😂🙏 pic.twitter.com/mwp2Y7ytKX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 30, 2024

मुंबई इंडियंस की हार की वजह
मुंबई इंडियंस की हार की वजह उसके बल्लेबाज ही रहे. रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव 10 ही रन बना सके. तिलक वर्मा भी 7 रन बना सके. कप्तान हार्दिक पंड्या तो पहली गेंद पर निपट गए. इसके बाद नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों में 46 रन बनाकर मुंबई को संभाला. टिम डेविड ने 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. मुंबई की बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिखाई दिया जो दूसरी टीमों में नजर आ रहा है और इसका फायदा लखनऊ के गेंदबाजों ने उठाया. लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 3.5 ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …