लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड;… – भारत संपर्क

0
लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड;… – भारत संपर्क

(फाइल फोटो)
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की गोमती नगर सहित कई योजनाओं के करीब 30 भूखंडों की फाइलें प्राधिकरण से गायब हैं. इन भूखंडों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. एसटीएफ और विजिलेंस टीम की ओर से फर्जी रजिस्ट्री का मामला पकड़े जाने के बाद एलडीए में शुरू हुई फाइलों की जांच में यह बात सामने आई है. दो साल पहले एलडीए में 149 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री का मुद्दा सामने आया था, जिसकी जांच विजिलेंस टीम कर रही है.
विजिलेंस टीम ने एलडीए से भूखंडों से संबंधित रिकॉर्ड मांगा है. इसके बाद एलडीए में जांच हुई तो पता चलां कि 16 भूखंडों की फाइलें एलडीए के रिकॉर्ड में नहीं हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि जिन भूखंडों की फाइलें नहीं हैं, उनमें ज्यादातर बाउंड्रीं बनी हुईं है, लेंकिन मकान का निर्माण नहीं है. एलडीए इन भूखंडों को अपने कब्जे में लेने से पहले सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करेगा, जिसमें भूखंडों के आवंटन और रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज आवंटियों से मांगे जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर योजना में एलडीए ऐसा कर चुका है.

आवंटी सामने नहीं आया तो होगी नीलामी
जानकारों ने बताया कि यदि भूखंडों को लेकर कोई आवंटी सामने नहीं आया तो एलडीए इन्हें अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देगा. इसे लेकर तीन दिन पहले एलडीए अफसरों ने विशेष बैठक भी की. वहीं, नीलामी को लेकर भूमाफियाओं की बेचैनी बढ़ गई है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि अगर किसी जमीन का अतिक्रमण किया गया है, तो वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी रजिस्ट्री वाला गैंग पकड़ा गया था
करीब एक महीने पहले एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री वाला एक गैंग पकड़ा था. इसमें 45 भूखंडों की फ़र्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया था. ये भूखंड गोमतीनगर, जानकीपुरम, कानपुर रोड और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के हैं. जिन भूखंडों की रजिस्ट्री का मामला है, उनको लेकर एसटीएफ ने एलडीए से रिपोर्ट मांगी है. इस पर जांच हुई तो पता चला कि 14 भूखंडों की फाइलें ही नहीं मिलीं. अब संबंधित योजनाओं के संपति अधिकारियों से एलडीए ने जवाब-तलब किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क