लखनऊ की छात्रा ने NTA पर लगाया OMR sheet फाड़ने का आरोप: जानें पूरा मामला | neet…

0
लखनऊ की छात्रा ने NTA पर लगाया OMR sheet फाड़ने का आरोप: जानें पूरा मामला | neet…
लखनऊ की छात्रा ने NTA पर लगाया OMR sheet फाड़ने का आरोप: जानें पूरा मामला

नीट परीक्षा को लेकर बवाल

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. रिजल्ट को लेकर छात्रों के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी नाराजगी जता रहे हैं. नीट का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. जिसको लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं ये मामला कोर्ट में भी पहुंच गया है. कई अदालतों में इसको लेकर याचिका दाखिल की गई है.

दरअसल NEET UG की परीक्षा में 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दूसरी तरफ 720 अंकों में 718, 719 अंक दिए गए हैं. इसमें से भी कई छात्रों का सेंटर एक ही जगह पर था. इस बीच इन सभी आरोपों के बीच लखनऊ की एक छात्रा का वीडियो सामने आया है. उसने अपनी OMR शीट फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

छात्रा के पास आया NTA का मेल

लखनऊ की रहने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि रिजल्ट वाले दिन उसके पास NTA की तरफ से एक मेल आया था. इस मेल में लिखा था कि उसकी OMR शीट फटी हुई थी जिसकी वजह से उसका रिजल्ट जनरेट नहीं किया जा सकता है. इसके बाद छात्रा ने NTA से मेल और फैक्स के लिए जरिए OMR शीट की फोटो दिखाने को कहा. जिसके बाद छात्रा को तस्वीर भेज दी गई.

ये भी पढ़ें

जानबूझकर शीट फाड़ने का आरोप

छात्रा ने वीडियो में तस्वीरें दिखाते हुए जानबूझकर शीट फाड़े जाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि OMR शीट को NTA द्वारा जारी आंसर की (answer key) से मैच करने पर उसके 715 नंबर आ रहे हैं. अब इस मामले को लेकर छात्रा ने हाईकोर्ट का रुख किया है. जहां 12 तारीख को कोर्ट छात्रा की याचिका पर सुनवाई करेगा.

कई केस आए सामने

वहीं इस केस को देख रहे वकील का कहना है कि छात्रा के अलावा उनके पास ऐसे और भी कई केस सामने आए हैं. वकील ने बताया कि लखनऊ के ही रहने वाले गगन पटेल का भी ऐसा ही केस है. गगन की शीट में 784 मार्क्स आ रहे हैं लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें उसको महज 64 नम्बर ही मिले हैं. इसके बाद गगन ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क