लखनऊ की Model Chai Wali के वीडियो ने मचाया तहलका, अदाएं देख पब्लिक बोली- Bigg Boss की…

0
लखनऊ की Model Chai Wali के वीडियो ने मचाया तहलका, अदाएं देख पब्लिक बोली- Bigg Boss की…
लखनऊ की Model Chai Wali के वीडियो ने मचाया तहलका, अदाएं देख पब्लिक बोली- Bigg Boss की अगली कंटेस्टेंट

मिस गोरखपुर सिमरन गुप्ताImage Credit source: Instagram/@thehungrypanjabi_

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Model Chai Wali का वीडियो खूब छाया हुआ है. चार ही दिन में इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे फूड व्लॉगर ‘द हंग्री पंजाबी’ ने शेयर किया है. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की गोरखपुर निवासी सिमरन गुप्ता के रूप में हुई है, जो एक ब्यूटी पेजेंट विनर भी रह चुकी हैं. उन्होंने मॉडलिंग भी की है. लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद जब लॉकडाउन लगने से उनका मॉडलिंग करियर प्रभावित हुआ, तो उन्होंने खुद के स्टार्टअप के तौर पर लखनऊ में चाय की दुकान खोल ली.

सिमरन उन छोटे उद्यमियों की लंबी सूची में से एक हैं, जिन्होंने चाय बेचने को एक ट्रेंडी बिजनेस में बदल दिया है. इस लिस्ट में प्रफुल्ल बिल्लोरे उर्फ ​​एमबीए चायवाला, नागपुर के डॉली चायवाला जैसे मशहूर लोग शामिल हैं.

8 साल पहले बनी थीं मिस गोरखपुर

सिमरन ने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने एक हिंदी वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि मिस गोरखपुर बनने के बाद उनकी लाइफ बदल गई. मॉडलिंग के ऑफर आने लगे. इसके बाद वह दिल्ली चली गईं. उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया. ये भी पढ़ें: टीचर है या हैवान! मासूम छात्र को दी ऐसी दर्दनाक सजा, मरते-मरते बचा

कोरोना ने छीना काम

उन्होंने बताया कि लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर अचानक कोविड आ गया और लॉकडाउन लगने के बाद उनका काम ठप्प हो गया. उन्हें मजबूरन गोरखपुर लौटना पड़ा. परिवार में कमाने वाली वह एकलौती सदस्य थीं. ये भी पढ़ें:बिल्ली का बदला और कुत्ते की वफादारी, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा VIDEO

फिर शुरू किया अपना स्टार्टअप

इसके बाद सिमरन ने पैसे कमाने के लिए खुद का स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे और पटना की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता से प्रेरित होकर लखनऊ में चाय की दुकान खोली, जो सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है. उनका खुद का इंस्टा अकाउंट भी हैं, जिसे 15 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क