लकी मोहंती ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की जाने वाली आरती को नृत्य के माध्यम से किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़. कटक के प्रसिद्ध नर्तक कलाकार श्री लकी मोहंती और विद्या दास ने अपने ओडिसी की प्रस्तुति में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में होने वाली आरती और द्रोपदी चीरहरण को अपने नृत्य में रेखांकित किया। उन्होंने अपने सहपाठी कलाकारों के माध्यम से भावभंगिमाओं के साथ लयबद्ध तरीके से नृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने राधा-कृष्ण के अंतरंग अनुराग को भी ओडिसी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।