OTT पर इस हफ्ते साउथ फिल्मों की धूम, माधवन-नयनतारा की ‘टेस्ट’ भी होगी रिलीज,… – भारत संपर्क


OTT पर इस हफ्ते साउथ फिल्मों की धूम (फोटो- इंस्टाग्राम)
अप्रैल का महीना शुरु होने वाला है. ऐसे में हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली साउथ की कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. दर्शक घर बैठे ही इन फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं. इनमें आर माधवन-नयनतारा की फिल्म ‘टेस्ट’ से लेकर योगी बाबू और वीटीवी गणेश की कॉमेडी फिल्म ‘लेग पीस’ भी शामिल है. तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही साउथ इंडियन फिल्मों पर.
टेस्ट
टेस्ट में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर सिद्धार्थ लीड रोल में हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे. जबकि मीरा जैस्मीन भी इसका हिस्सा हैं. ये एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें एक क्रिकेटर के अलावा एक साइंटिस्ट और टीचर की जर्नी को भी दिखाया जाएगा. इसका डायरेक्श एस शशिकांत ने किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें
लेग पीस
फिल्म लेग पीस’ भी तमिल भाषा की फिल्म है. ये फिल्म शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इस कॉमेडी फिल्म का लुत्फ आप ‘टेंटकोट्टा’ एप पर उठा सकते हैं. इसमें मणिकंदन, वीटीवी गणेश और योगी बाबू ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म चार ऐसे अजनबियों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अचानक से अमीर बन जाते हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है वो दौलत उनकी नहीं है तो उन्हें बड़ा झटका लगता है. ये फिल्म ओटीटी पर आने से पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सिनेमाघरों में भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया था.
किंग्स्टन
किंग्स्टन तमिल भाषा की एक हॉरर फिल्म है जो जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किंग्स्टन ओटीटी पर कब से स्ट्रीम होगी लेकिन ये ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है. उम्मीद है कि किंग्स्टन भी ‘टेस्ट’ के साथ 4 अप्रैल को रिलीज हो सकती है. वैसे पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सिनेमाघरों में इसे रिलीज हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. इसने थिएटर में 7 मार्च को एंट्री ली थी. किंग्स्टन में जीवी प्रकाश कुमार, दिव्यभारती, नितिन सत्या, अजगम पेरुमल जैसे सितारें अहम किरदार में हैं. इसका डायरेक्शन किया है कमल प्रकाश ने.