मधुबाला की खूबसूरती के कद्रदान थे ये अभिनेता, चेहरा देख भूल जाते थे डायलॉग्स – भारत संपर्क


मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दिलकश अदाकाराएं आई हैं, किसी के पास ग्लैमर था, किसी के पास खूबसूरती, किसी की आवाज लोगों को दीवाना कर देती थी, तो कोई अपनी दिलकश अदाओं का जादू चलाती थी. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जिनकी पर्सनालिटी में ये सभी चीजें थीं. जब वो स्क्रीन पर दिखतीं तो हर कोई उनका दीवाना हो जाता था और उनकी आंखों में खो जाता था. हम बात कर रहे हैं मधुबाला की. मधुबाला जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस न कोई थी, न कोई है और शायद भविष्य में भी कोई न हो. आज उनकी 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की खूबसूरती के उस कद्रदान के बारे में बताएंगे, जो उनको देखते ही अपनी लाइनें भूल जाते थे.
मधुबाला ने हर फिल्म में उम्दा एक्टिंग की, लेकिन ‘मुगल-ए-आजम’ ने उनको शोहरत की नई ऊंचाइयां दीं. फिल्मों के अलावा उनके स्टाइल और खूबसूरती के तमाम किस्से रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि उनके दीवानों की फेहरिस्त में आम लोगों से लेकर टॉप एक्टर्स तक शामिल हैं. कुछ इसी तरह शम्मी कपूर भी मधुबाला के दीवाने थे. वो उनकी खूबसूरती देखकर दंग रह गए थे.
जब मधुबाला को देखते ही लाइनें भूल गए शम्मी कपूर
सुपरस्टार शम्मी कपूर और मधुबाला ने एक साथ फिल्म ‘रेल का डिब्बा’ में काम किया था. इसी दौरान कपूर साहब ने मधुबाला के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थीं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो जानते हैं कि मधुबाला दिलीप साहब को चाहती हैं, लेकिन फिर भी वो अपने जज्बातों पर काबू नहीं कर पाए. रेडिफ.कॉम से बातचीत के दौरान शम्मी कपूर ने बताया था, “जब पहली बार मैं ‘रेल का डिब्बा’ की शूटिंग के वक्त सेट पर उनको मिला था तो मैं उनसे अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहा था. ऐसा लग रहा था कि मुझ पर मानो बिजली गिर गई है. मैं उनको देखकर इतना घबरा गया कि अपनी लाइनें तक भूल गया था और वो भी मेरे जज्बातों से पूरी तरह वाकिफ थीं…”
ये भी पढ़ें
शम्मी भी हुए मधुबाला की मोहब्बत में गिरफ्तार
शम्मी कपूर ने आगे बताया था, “उन दिनों तो मधु एक तरफ दिलीप कुमार के साथ रोमांटिक रिश्ते में थीं और दूसरी तरफ प्रेम नाथ के साथ. मैं ये सोच रहा था कि शम्मी कपूर बीच में कहां से आ गया. हालांकि तब मुझे इतना कोई नहीं जानता था, तो मेरा नाम मधुबाला के साथ नहीं जोड़ा गया. लेकिन मैं जानता था कि मधु पहले से ही किसी और प्यार करतीं थीं, पर फिर भी मैं उनकी मोहब्बत में गिरने से खुद को रोक नहीं पाया.”