मध्य प्रदेश: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल… एनकाउंटर में 43 लाख के नक्… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल… एनकाउंटर में 43 लाख के नक्… – भारत संपर्क

पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराए.

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों नक्सलियों पर 43 लाख का इनाम घोषित था. केरझरी जंगल में दोनों के शव बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में कई नक्सली घायल बताए जा रहे हैं. मंगलवार को भी पुलिस का जंगल में सर्च अभियान जारी है. पुलिस ने जंगल से एके-47 राइफल सहित कई सामान बरामद किए हैं.
बलाघाट जिला में दो दशक से नक्सली पैर जमाए हुए हैं. जहां पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई कर सफलता भी हाथ लग रही है. लोकसभा चुनाव के बीच में नक्सली कहीं किसी वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है. क्षेत्र के लांजी थाना अंतर्गत पितकोना जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 इनामी नक्सली मारे गए हैं.
जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली कुछ वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में हॉक फोर्स और पुलिस बल सर्चिंग करने के लिए निकले. सर्च अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच भिड़त हो गई. दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने जंगल से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए. पुलिस मुठभेड़ में दोनों नक्सलियों पर तीन राज्यों की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें

दोनों पर था 43 लाख का इनाम
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि पितकोना के पास केरझरी जंगल में सोमवार की रात एनकाउंटर में 2 नक्सली की बॉडी मिली है. जिसमें नक्सली सजन्ती उर्फ क्रांति DVCM पर 29 लाख का इनाम था. वहीं रघु उर्फ शेरसिंह पर 14 लाख का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों के पास से एक AK 47 और एक बारह बोर की रायफल बरामद की गई है. नक्सलियों की तलाश में मंगलवार को भी जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क