मध्य प्रदेश: बीजेपी के 3 नाराज विधायक से जवाब तलब, पार्टी दफ्तर में CM मोहन… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश: बीजेपी के 3 नाराज विधायक से जवाब तलब, पार्टी दफ्तर में CM मोहन… – भारत संपर्क

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों से लगातार खबरें आ रही हैं कि बीजेपी विधायक अपनी पुलिस से नाराज हैं. चार से पांच बीजेपी विधायकों ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया है. इसके बाद इनमें से कुछ विधायकों को सोमवार को बीजेपी दफ्तर बुलाया गया. जहां उन्हें संगठन और सरकार दोनों के सामने अपनी बात रखने का मौका मिला.
दरअसल, सोमवार को ही बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेता पहुंचे थे. ये बैठक प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. इस दौरान नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया, प्रदीप पटेल और देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया बीजेपी दफ्तर पहुंचे और सीएम मोहन यादव से मुलाकात की.
नाराज बीजेपी विधायकों ने थाने में धरना दिया था
पार्टी से नाराजगी के सवाल पर देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा कि सब कुछ सुलझ गया है. मामला खत्म हो गया है. अब सिर्फ बातचीत होनी है. बता दें कि पटेरिया ने थाने में धरना दिया और वहीं से अपना इस्तीफा भेज दिया था. बीजेपी नेता अपने क्षेत्र की एक पीड़िता की एफआईआर दर्ज कराने के लिए केसुली थाने पहुंचे थे. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि संगठन और सरकार उनके साथ है. इस्तीफे का फैसला गुस्से में लिया गया.
उधर, प्रदीप लारिया ने नशाखोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. एसपी के पैरों में गिरे प्रदीप पटेल आज भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचे. वहीं, पिछले दिनों मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अफसरों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. जहां, भाजपा नेता ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा था कि यह जिला पूरी तरह से नशाखोरी की चपेट में है. हर तरफ अवैध शराब और नशे का कारोबार चल रहा है. लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
संगठन की पद्धति के अनुसार हुई बात- भाजपा प्रदेश
वहीं, भाजपा कार्यालय में नाराज विधायकों से मुलाकात के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मीडिया के सामने आए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की पद्धति के अनुसार ही बात हुई है. हमने विधायकों से मुलाकात कर संवाद किया है. कुल मिलाकर भाजपा ने अपने सभी नाराज विधायकों को तलब किया है. जो लोग नहीं पहुंच सके, उन्हें फोन करके समझाया गया है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां- Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…