मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह.
मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज बुधनी में विभिन्न इलाकों में 10 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस ने गुर्जर वोटरों को आकर्षित करने के लिए सचिन पायलट को कल विजयपुर बुलाया है.
सचिन पायलट अपने चुनावी दौरे की शुरुआत में गुर्जर नेता और पूर्व सांसद ताराचंद पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे. जिसके बाद वे करीब 12:15 बजे बड़वाह से विजयपुर जाएंगे और दोपहर 2:45 बजे विजयपुर की कराहल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने BJP पर साधा निशाना
उप-चुनाव में दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के साथ ही इन सीटों के उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है. बुधनी सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई है, जबकि विजयपुर सीट कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई है. आयोग ने 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय की है. बुधनी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ प्रचार अभियान में जुट गए हैं. कमलनाथ ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और 400 रुपये में सिलेंडर जैसी योजनाओं के माध्यम से शिवराज सरकार की आलोचना की.
इन राज्यों की तारीखों में हुआ बदलाव
चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों में भी बदलाव किया है. अब इन तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को ही घोषित किए जाएंगे. भाजपा, कांग्रेस, आरएलडी, और बसपा की मांग पर आयोग ने यह बदलाव किया है, क्योंकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देवजी का प्रकाश पर्व होने के कारण मतदान पर असर पड़ सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क| क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव,…- भारत संपर्क