Madhya pradesh chief minister will inaugurate the countrys first craft hand… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मार्च को दोपहर 3 बजे अशोकनगर के प्राणपुर जायेंगे. प्राणपुर में देश के पहले क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के इस समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. साथ ही केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमति दर्शना जरदोश और संस्कृति,पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी लोकार्पण में उपस्थित रहेंगे.
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग के द्वारा हाथों से बने सभी उत्पादों की गुणवत्ता का विकास, उत्पादों को बाजार में मुहैया कराने की व्यवस्था करना, कारीगरों को कौशल विकास के माध्यम से और कुशल बनाना, उन्नत तकनीकी के प्रशिक्ष के साथ साथ आधुनिकता उपकरणों का प्रदाय तथा उत्पादों की विणपन सहायता को भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
कलाओं को संरक्षित करने की पहल
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं म.प्र. शासन द्वारा 7 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से अशोक नगर के प्राणपुर-चन्देरी में क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का विकास किया गया है. जिसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार में मुहैया कराना होगा.
ये भी पढ़ें
देश विदेश दे आयेंगे पर्यटक
पर्यटन विभाग चंदेरी के पास स्थित प्राणपुर गांव को देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित कर रहा था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा. अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी चंदेरी के साथ इस गांव की सैर कर सकेंगे और साथ ही चंदेरी की प्राचीनता और चंदेरी साडि़यों की प्राचीन विरासत को भी देख सकेंगे. इसे गाँव को क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित करने की योजना पर पिछले 5 वर्षों से काम किया जा रहा था. अशोकनगर और ललितपुर दोनों तरफ से आने वाले पर्यटक कलात्मक एंट्री गेट भी तैयार किया गया है. कई घरों की दीवारों पर रंग-बिरंगे चित्र उकेरे गयें हैं.